इंग्लिश ऐसी भाषा है जो पूरी World में सबसे ज्यादा बोली जाती है. ऐसे में अगर आपको English नहीं आती और आप कही दुसरे Country में जा रहे होते हैं तो Language की बहुत बड़ी समस्या होती है. जैसे में मान लीजिये आपसे कहा किसी ने how are you? अगर आपको थोड़ी भी English आती है या कभी आपने ये word सुना रहा होगा तो थोड़ी understanding में कम समस्या होगी. और आप भले उसका reply सही ढंग से न दे पाए लेकिन समझने में उतनी problem नहीं होगी, और सामनेवाला भी थोड़ा satisfy हो सकता है आपके जबाब से. इस पोस्ट में हम बतानेवाले How are you meaning in Hindi के बारे में बतानेवाले काफी आसान भाषा में इसलिये आपको इसे लास्ट तक पढ़ना चाहिए तभी सही से समझ में आएगा इसके अलावा हमने कुछ एडिशनल जानकरियों को भी इसमें ऐड किया हुआ है जिससे काफी अच्छे से समझ में आ जायेगा.

ऐसे बहुत से word हैं जो हमारे Life में हमेशा बोलचाल की Language में उपयोग होते हैं. English को अगर सही ढंग से समझा जाये तो इसे समझने में ज्यादा problem नहीं होती और आसानी से समझ आ जाती है. क्योंकि हम अपनी रोजाना बोल चाल की Language में कोई न कोई शब्द तो English के उपयोग कर ही लेते हैं. ऐसे तो देखा जाये तो बहुत से ऐसे कॉमन और daily उपयोग में आने वाले वाक्य हैं और लोग भी अक्सर search करते रहते हैं जैसे की Who are you meaning in Hindi क्योंकि ऐसे वाक्यों को लेके उनके अन्दर कुछ न कुछ doubt होते हैं और आज के समय में तो Internet पे Search करने पे काफी आसानी से मिल जाता है.
How are you meaning in Hindi
इसका एक बहुत ही आसान सा छोटा Ans है How are you meaning in Hindi ka “आप कैसे हो”.
English – How are you?
Hindi – आप कैसे हो?/ तुम कैसे हो?
और अगर इसका reply देना हुआ तो आप इस तरह से दे सकते हैं.
Example:
English: I am fine / I am not good.
Hindi: मैं ठीक हूं/ मैं ठीक नहीं हूँ।
या अपने हिसाब से आप रिप्लाई दे सकते हैं.
अन्य वाक्यों के बारे में और जानें:
अच्छी एजुकेशन के लिए हमेशा हमरा झुकाव Government Colleges की तरफ होता है. इसी तरह अपनी कम्युनिकेशन स्किल को बेहतरीन करने के लिए अपनी इंग्लिश भाषा को भी मजबूत करना जरुरी है. इस ब्लॉग पे जो भी हिंदी रीडर्स हैं उनको काफी आसानी से इंग्लिश के मीनिंग हिंदी में और हिंदी के मीनिंग को इंग्लिश में समझने की कोसिस किया गया है.
मुझे उम्मीद है आप लोगों को ये आर्टिकल जो How are you meaning in Hindi जरूर पसंद आया होगा. Who are you meaning in Hindi जैसे और भी वाक्यों और दूसरे जरुरी वाक्यों जो हमारे दैनिक जीवन की बोलचाल भाषा में उपयोग आते हैं उसको इस Who are you meaning in Hindi वेबसाइट पे विजिट करके काफी आसानी से सीख सकते हैं.